एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भारतीय सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' (Silence 2: The Night Owl Bar Shootout) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिनेमा जगत और सत्ता के तलमेल पर बात की. उन्होंने बताया कि सिनेमा अकेले क्रांति नहीं ला सकता हैं.
मनोज ने कहा कि, सिनेमा हमारे समय का आइना हो सकता है, लेकिन सिनेमा आंदोलन शुरू नहीं कर सकता, ये अकेले क्रांति नहीं ला सकता हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर शासक ने सिनेमा या कला का अपने तरीके से इस्तेमाल किया है.'
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'जब अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन के रूप में आये थे उस समय बेरोजगारी, हताशा और निराशा का आलम था और आम आदमी को समझ नहीं आ रहा था कि वह अपना गुस्सा कैसे जाहिर करे! उन्होंने खुद को अमिताभ बच्चन में देखा और फिल्में देखते हुए उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और सोचा कि यह वही आम आदमी है जो खड़ा है, जो सिस्टम और दुनिया के खिलाफ लड़ रहा है.'
बता दें कि 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' का प्रीमियर 16 अप्रैल को ZEE5 पर होगा. फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और कैंडिड क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई गई है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्राची देसाई, पारुल गुलाटी, साहिल वैद, दिनकर शर्मा, निर्माता किरण देवहंस, निर्देशक अबन भरूचा देवहंस और ZEE5 के बिजनेस हेड मनीष कालरा भी शामिल थे. फिल्म में एक्टर एसीपी अविनाश वर्मा की भुमिका दोहराते नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Katrina Kaif इस फिल्म के लिए थी पहली पसंद, डायरेक्टर को एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने का है मलाल