बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मां गीता देवी गुरूवार को निधन हो गया. एक्टर की मां करीब 20 दिनों से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उनकी हालत बिगड़ गई. उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
पिछले एक हफ्ते से गीता देवी का दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर और मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद मनोज अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिए मनोज बाजपेयी की मां के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'मनोज वाजपेयी जी, आपकी आदरणीय मां के निधन पर आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं.'
ये भी देखें : Current Laga Re Song: दीपिका और रणवीर की हाई-वोल्टेज एनर्जी आपको थिरकने पर कर देगी मजबूर
बता दें कि कुछ साल पहले मनोज ने अपने पिता को भी खो दिया था. वह अपने माता-पिता के बेहद करीब थे. कई मौकों पर उन्हें अपनी मां की बात दोहराते भी देखा गया है.