एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने करियर को एक ही वक्त में शुरु किया. लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, दोनों ने सिनेमा की बहुत अलग शैलियों को चुना. जहां शाहरुख भारतीय सिनेमा इतिहास के सबसे बड़े सितारों में से एक बनकर उभरे, वहीं मनोज ने समानांतर सिनेमा और ऑफ-बीट किरदारों को अपनी ताकत बनाया.मनोज ने जिस्ट के साथ इंटरव्यू में कहा कि उनकी दुनिया अब इतनी अलग हो गई है कि वे दोनों अब एक-दूसरे से टकराते भी नहीं हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि, 'क्या दोनों कलाकार इन दिनों एक-दूसरे से मिलते हैं?' तो मनोज ने कहा कि, 'मिलना तो नहीं होता है. हम दो अलग-अलग दुनिया के लोग हो चुके हैं, तो मारे रास्ते नहीं टकराते. उस समय भी दोस्ती ऐसी नहीं थी. उसका अपना एक फ्रेंड सर्कल था. मेरा अपना एक फ्रेंड सर्कल था. एक ही ग्रुप में हम लोग हैं, जब एक ही ग्रुप में काम करते हैं तो सबके साथ जान पहचान होती है. सबके साथ उठना बैठते हैं. सबके साथ खाना होता है.'
मनोज ने पहले अपने दिल्ली के दिनों की एक घटना सुनाई थी, जब वह और शाहरुख एक साथ एक क्लब में गए थे, लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर के अभिनेता को प्रवेश से मना कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने उचित जूते नहीं पहने थे.
मनोज ने ये भी कहा कि, 'मैं समझता हूं कि कोई खास नाम मीडिया के लिए महत्वपूर्ण हैं, ताकि लोग न्यूज पर क्लिक करें. किसी खास नाम से क्या होता है कि आज मैं ओटीटी किंग हूं, कल आप मुझे ओटीटी का गुलाम बना देंगे, तो इससे मुझे कोई मदद नहीं मिलती. जब मुझे अच्छा काम मिलता है तो इससे मदद मिलती है. जहां तक ओटीटी के किंग की बात है. मैं कह रहा हूं किसी और एक्टर को दे दो. मुझे चाहिए ही नहीं. मैं सिर्फ एक एक्टर हूं, जो हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता हूं.'
मनोज को हाल ही में 'जोरम' में देखा गया था और पाइपलाइन में उनके पास 'द फैमिली मैन 3' है. वह 'किलर सूप' में भी नजर आएंगे, जो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Rohit Shetty ने Ajay Devgn की 'Singham' को लेकर किया खुलासा, बोले- हर रोज 20 घंटे काम कर महज 5 महीने...