बॉलीवुड के जाने-माने एकटर मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) अक्सर अपने पॉलिटिकल बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते है. इस बार एक्टर ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 24 साल से कई पार्टियों ने उन्हें ज्वाइन करने का ऑफर दिया और हर बार उन्होंने मना कर दिया.
एक्टर ने कहा, 'हिंदुस्तान में बस उन पार्टीज ने अप्रोच नहीं किया, जो साउथ में हैं. नहीं तो हर दल ने मुझे अप्रोच किया है. बड़ी विनम्रता के साथ मैंने सबको मना किया है. उसका कारण सिर्फ इतना है कि मेरा ये काम छोड़कर और किसी में दिल नहीं लगता है'.
वहीं एक्टर ने नेपोटिज्म के मु्द्दे को उन्होंने इंडस्ट्री में इसे एक बेवजह की बहस करार दिया है. एक्टर ने कहा, 'अधिकतर नेपोटिज्म का मतलब कनेक्शन्स और रिलेशनशिप से होता है. अगर आप किसी के साथ अच्छा महसूस करते हैं, तो आप उनके साथ ज्यादा काम करना चाहेंगे.अगर वे मेरी जगह किसी तायाजी के लड़के को लेने जा रहे हैं फिल्म में तो लें...उसका पैसा है, जो करना चाहता है करे.'
ये भी देखें: Birthday Party: Shraddha Kapoor ने फैंस के साथ मुंबई में मनाया अपना बर्थडे, काटा केक और ली सेल्फी