एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन (RJ Siddharth Kannan) के साथ बातचीत में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के बारे में बात की और कहा कि, 'वह 'द फैमिली मैन' (The Family Man 2) सीजन 2 के लिए सामंथा को वास्तव में कड़ी मेहनत करते देखकर डर जाते थे.'
मनोज ने समांथा के लिए कहा, 'अपने साथ थोड़ा इजी हो जाओ, क्योंकि वह बहुत हार्डवर्किंग है.' मनोज ने याद किया कि सामंथा शारीरिक रूप से बहुत मेहनत करती थी और उन्हें यह देखकर बहुत हैरानी होती थी कि वह खुद को कितना सता रही हैं.' मनोज के इस इंटरव्यू को सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोशिश करूंगी.'
बता दें, स्पाई थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' सीजन 2 में सामंथा बेहद दमदार रोल में नजर आईं थी. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार नजर आए थे.
दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, मनोज जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म 'गुलमोहर' में दिखाई देंगे. वहीं सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में न्याय मिलने की जताई उम्मीद, कहा- 'मैं पीड़ित हूं'