मनोज बाजपेई अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में पहचान बना चुके हैं. बॉलीवुड के साथ -साथ ओटीटी पर भी अपना हाथ आजमा चुके एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें ओटीटी और पत्नी के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर बात की.
मनोज ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा कि कुछ फिल्में सिनेमाहॉल से ज्यादा ओटीटी पर धमाल मचा देती है उनमें से एक फिल्म है जोरम.
वहीं एक्टर ने ये भी कहा कि वह अब ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो उनको और उनकी वाइफ दोनों को पसंद आ जाए तो दोनों साथ में एक फिल्म कर लें. बता दें कि उनकी वाइफ शबाना रजा ने बच्चों की वजह से फिल्मी करियर से ब्रेक लिया था.
मनोज ने आगे कहा कि अभिनय के साथ मुझे ज्ञान जुटाने का शौक है. मगर पहाड़ों पर घर का सपना बुनने का इससे कोई लेना देना नहीं. हां, कोरोना काल में पहाड़ों पर काफी रहना हुआ. आठ महीने वहां रहा था. उस वक्त वहीं शूटिंग चल रही थी, जिसे रोक दिया गया था. मैंने लॉकडाउन के बाद वहीं रुकना उचित समझा था. अब सपना तो है पहाड़ों पर रहने का, देखिए आगे सच हो भी पाता है कि नहीं.
ये भी देखें: