हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' (Liger) को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं. फिल्म से जितनी उमीदें जताई जा रहीं थी उतनी फिल्म खरी नहीं उतरी. वहीं बायकॉट ट्रेंड पर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के किए गए कमेंट्स 'कौन रोकेगा देख लेंगे' जिसपर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई (Manoj Desai) ने टिप्पणी की. मनोज ने 'फ़िल्मी फीवर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'आखिर विजय को इतना घमंड और स्मार्टेन्स दिखाने की क्या जरूरत थी'?.
उन्होंने उदाहरणों का भी हवाला देते हुए कहा, कि आपने तो आसानी से कह दिया फिल्म देखनी हैं तो देखों वरना मत देखों, लेकिन आपने इसका प्रभाव नहीं देखा क्या?. अगर दर्शक फिल्म नहीं देखेंगे तो देखिए आमिर खान, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू को, वो किस चीजों से गुजर रहें हैं'. उन्होंने आगे कहा,'मुझे फिल्म से काफी उमीदें थी लेकिन ऐसे बयानों के चलते गलत असर होता है'.
निदेशक मनोज का गुस्सा जारी रहा और कहा, 'आपके इस तरह के व्यहार ने हमें मुश्किल में डाल दिया हैं इसका असर हमारी एडवांस बुकिंग पर पड़ रहा हैं'. मिस्टर विजय आप देवरकोंडा नहीं एनाकोंडा हैं'. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन कलेक्शन में 27 करोड़ की कमाई की हैं. इसके आलावा तेलगु में फिल्म ने 24.5 करोड़ का कलेक्शन किया बाकि दूसरी भाषाओं में महज 2.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है.
ये भी देखें : Sonam Kapoor हॉस्पिटल से आई घर, Anand Ahuja ने बांटी मिठाइयां