बॉलवुड डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को 'आदिपुरुष' (Adipurush) में लिखे डायलॉग्स के लिए पूरे देश में विरोद्ध झेलना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसका खुलासा हाल में ही आज तक को दिए एक इंटव्यू में उन्होंने किया. उन्होंने बताया मिल रही धमकी की वजह से उन्हें देश तक छोड़ना पड़ गया था.
इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा कि जब फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं तो उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गया. वे कुछ समय के लिए विदेश चले गए और विवाद खत्म होने का इंतजार करने लगे. उन्होंने कहा कि फिल्म लिखना एक गलती थी, लेकिन उनका इरादा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. एक बड़ी गलती हो गई है. मैं अब से बहुत सावधान रहूंगा.
मनोज ने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी गलती फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद स्पष्टीकरण देना था. उन्होंने कहा कि मुझे उस समय कुछ नहीं बोलना चाहिए था. अगर लोग इससे नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है.'
डायलॉग राइटर ने कहा कि वह अपने पिछले काम के बल पर दूसरा मौका पाने के हकदार हैं, जिसमें तेलुगु भाषा की बाहुबली ब्लॉकबस्टर और हिट ट्रैक तेरी मिट्टी और देश मेरे का हिंदी अनुवाद शामिल है. उन्होंने कहा, 'मैं बड़े गर्व से कहता हूं कि आज इस देश में आप मेरे गानों के बिना रामनवमी, दिवाली, दशहरा नहीं मना सकते.'
आपको बता दें कि जून में रिलीज हुई इस पौराणिक महाकाव्य की हर जगह आलोचना हुई और यह 600 करोड़ रुपये के अपने कथित बजट की भरपाई करने में विफल रही.
ये भी देखिए: Anushka Sharma पति Virat Kohli के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन