ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अपने डायलॉग्स को लेकर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी रही है. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. शुरुआत में मनोज ने फिल्म के डायलॉग्स के बचाव में कई बयान और इंटरव्यू दिए, लेकिन अब डायलॉग राइटर ने बिना शर्त लोगों से उनकी भावना आहत होने के लिए माफी मांग ली है.
मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर पर माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!'
बता दें कि 'आदिपुरुष' का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी किया है. 27 जुलाई को तीनों को सुनवाई के लिए पेश होने के लिए भी कहा गया है. अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को जिस मजाकिया तरीके से चित्रित किया गया, वह घटिया है.
ये भी देखिए: Anupam Kher ने अपने 538वें प्रोजेक्ट का किया एलान, गुरुदेव Rabindranath Tagore के किरदार में दिखें एक्टर