रहा है. फिल्म को डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को फिल्म के डायलॉग्स के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लोग फिल्म के डायलॉग्स को रामायण का नहीं बल्कि टपोरी स्टाइल बता रहे हैं. अपने हो रहे आलोचना को लेकर एक इंटरव्यू के जरिए मनोज मुंतशिर ने जवाब दिया है. उन्होंने बताया फिल्म रामायण से प्रेरित है, ना कि इसका रूपांतरण नहीं है.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, 'जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको कोई शिकायत नहीं होगी. आप महसूस करेंगे कि हनुमान एक बाल कैरेक्टर थे. वह राम की तरह दार्शनिक नहीं थे. लेकिन हां, हनुमान बुद्धिमान और बलवान थे, लेकिन जब वे बोलते थे, तो वे एक बच्चे की तरह बोलते थे, और इसी तरह हमने कैरेक्टर को अपनाया है.'
डायलॉग्स को लेकर हो रहे आलोचना को मनोज मुंतशिर ने राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि, 'मैं एक साधारण और पारिवारिक इन्सान हूं. मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं. एक खास पार्टी के मंत्रियों ने ही मेरे खिलाफ शिकायत की है. वे संभवतः मेरे खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं.'
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि, 'पार्टियां और नेता जो पहले भगवान राम के खिलाफ थे और उनके अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, लेकिन अचानक वे खुद को उनके सबसे बड़े भक्त के रूप में पेश कर रहे हैं? लोगों को यह समझने की जरूरत है.'
ये भी देखिए: Narendra Modi संग लिखा गीत Falguni Shah ने गाकर सुनाया, पीएम की अमेरिकी यात्रा से उत्साहित है सिंगर