Manoj Muntashir: रामायण (Ramayan) पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' ने भले ही ओपनिंग अच्छी की हो लेकिन इस फिल्म के डायलॉग्स और VFX से लोग काफी नाराज है.
इसके अलावा लोगों के बीच अपनी लेखनी से पहचान बनाने वाले लेखक मनोज मुंतशिर पर लोगों ने सवाल उठाए है. आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले मनोज ने मुंबई पुलिस से अपनी सुरक्षा मांगी है.
ANI के मुताबिक, आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने अपनी जान को खतरा बताते सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है.
मुंतशिर ने रविवार (18 जून) को अपने खिलाफ हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्ट भी किया था. मुंतशिर ने यूजर्स से डायलॉग्स के लिए मांगी मांगते हुए उनको बदलने की भी बात कही.
बता दें कि यूपी के आगरा, लखनऊ समेत कई शहरों के साथ साथ जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगड़ जैसे कई राज्यों में आदिपुरुष के खिलाफ प्रदर्शन जारी है साथ ही डायरेक्टर ओम राउत के पुतले जलाए गए.
वहीं इस मामले में जब युनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से सवाल किए गए कि आदिपुरुष के बारे में क्या कहेंगे तो अनुराग ने कहा लोगों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है. बाकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड( CBFC) इस मामले में जो निर्णय करना है वो किया है.
ये भी देखें: Kathmandu के बाद अब नेपाल के Pokhara में Adipurush के डायलॉग की वजह से भारतीय फिल्में हुईं बैन