दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के नए गाने 'जांदी वार' (Jaandi Vaar) की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. पंजाब की एक अदालत ने यह आदेश सिद्धू मूसेवाला के परिवार की याचिका पर दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने गाने को रिलीज न करने की अपील की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद मानसा की अदालत ने गाने के रिलीज पर रोक लगा दी है. साथ ही सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने से जुड़े हर तरह के एड को हटाने का भी आदेश दे दिया है.
सलीम ने जताया खेद
रोक लगने के बाद सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने अपने फैसले पर खेद जताया. सलीम ने कहा- 'अब ये गाना 2 सितंबर को रिलीज नहीं होगा. सिद्धू के माता-पिता नहीं चाहते कि जांदी वार गाना अभी रिलीज हो. उनके आशीर्वाद के बिना हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. उनसे विचार के बाद ही इस गाने को रिलीज किया जाएगा.'
सलीम ने किया था गाने की रिलीज का ऐलान
इससे पहले सलीम मर्चेंट ने 25 अगस्त को सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना 'जांदी वार' 2 सितंबर को रिलीज होगा.
उन्होंने यह भी वादा किया कि इससे इकट्ठा हुई रकम का एक हिस्सा गायक के परिवार को दिया जाएगा. इस गाने में सिद्धू के अलावा अफसाना खान के स्वर भी की भी आवाज शामिल हैं, गाने को पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया था.