मंसूर अली खान द्वारा तृषा कृष्णन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला बढ़ता जा रहा हैं. लगभग सभी लोग उनसे माफी की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से एक्टर मंसूर ने बयान दिया है.
विवादों में घिरे मंसूर ने मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा कि वह 'लियो' की अपनी को-स्टार तृषा से माफी नहीं मांगेंगे.
मंसूर ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह बात मजाक में कही था. 'मैं तृषा से माफी नहीं मांगूंगा. मैं पहले ही कई इंडस्ट्री के कई स्टार्स द्वारा अपमानित हो चुका हूं. लोगों ने बयान के मजाकिए अंदाज को समझे बिना इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया,'
उन्होंने आगे कहा कि उनका पक्ष सुने बिना उनके खिलाफ चेतावनी जारी करने के लिए नादिगर संगम (Nadigar Sangam) (दक्षिण भारतीय कलाकार संघ) ने भी दोषी ठहराया.
मंसूर ने तृषा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी धमकी दी क्योंकि तृषा ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया है. तृषा ने शनिवार को उनके खिलाफ की गई घृणित टिप्पणी के लिए मंसूर की निंदा की थी.
मंसूर ने अपने बयान में ये भी कहा कि मैं नादिगर संगम को मेरे खिलाफ अपना बयान वापस लेने के लिए चार घंटे का समय दूंगा. उन्होंने कहा था कि मुझे माफी मांगनी चाहिए. क्या मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तरह दिखता हूं जो माफी मांगेगा? मीडिया मेरे खिलाफ जो चाहे लिख सकता है. लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं. मेरे पास है तमिल लोगों का समर्थन है.
बतादें कि लियो की सफलता के बाद एक इंटरव्यू में मंसूर ने तृषा के साथ सीन न होने का जिक्र किया और उनके साथ बेडरूम सीन न होने पर अफसोस जताया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने फिल्मों में बलात्कार के दृश्यों को करने में अपनी भागीदारी का गर्व से उल्लेख किया.
ये भी देखें: Tiger 3: Sunny Deol ने Salman Khan को दी फिल्म की सफलता पर बधाई