साउथ एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) को मद्रास हाई कोर्ट से जबरदस्त झटका मिला है. कोर्ट ने एक्टर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही अब वो तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) पर मानहानि का केस भी नही कर पाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने मंसूर पर जो जुर्माना लगाया है, वो उन्हें चेन्नई के अड्यार कैंसर इंस्टीट्यूट में जमा कराना होगा.
बता दें कि मंसूर अली खान ने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की अदालत से इजाजत मांगी थी.लेकिन अब मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है.
बार और बेंच का कहना है कि मानहानि का मुकदमा एक प्रचार स्टंट जैसा लगता है.अदालत ने यह भी कहा कि जिस तरह तृषा और दूसरे लोगों ने मंसूर के बयान पर रिस्पॉन्स दिया वैसी ही किसी भी आम इंसान का रिस्पॉन्स होगा.
बता दें कि अपनी फिल्म लियो के प्रमोशन दौरान मंसूर ने तृषा के बारे में अपमानजनक कमेंट किया था. बाद में मंसूर ने दावा किया था कि उनके मजाक को गलत समझा गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.
ये भी देखें: Raveena Tondon ने बेटी Rasha के साथ पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, शेयर कीं तस्वीरें