मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने के बाद अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. हालांकि, लोगों ने फिल्म को नहीं बल्कि मानुषी की परफॉर्मेंस को पसंद किया. यह खूबसूरत मिस वर्ल्ड अब अक्षय कुमार के ही साथ एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, अली अब्बास की निर्देशित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आने वाले हैं. यह 90 के दशक की हिट फिल्म का रीमेक है. फिल्म को वाशु और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म में इंटरनेशनल एक्शन टीम होगी, जो फिल्म के एक्शन सीन शूट करेगी. शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी.
मानुषी को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया है. यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज हो सकती है. फिल्म की शूटिंग भारत, यूरोप और यहां तक कि यूएई में भी की जाएगी यानी फिल्म में कई इंटरनेशनल लोकेशन नजर आएंगे.
ये भी देखें: Shahrukh Khan से लेकर Vidhya Balan तक हैं कुछ ऐसे टेलीविजन सितारे, जिन्होंने बॉलीवुड में बनाई खास जगह