The Bollywood divas relish cherished moments with their girl gang: फ्रेंडशिप डे भले ही अभी दूर हो, लेकिन कौन कहता है कि आपको अपनी गर्ल गैंग के साथ शानदार समय बिताने के लिए किसी खास मौके का इंतजार करना होगा? ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया. हाल ही में, ऋचा चड्ढा, दीया मिर्ज़ा, उर्मिला मातोंडकर, कोंकणा सेन शर्मा और शबाना आज़मी समेत कई एक्ट्रेस ने एक साथ शानदार समय बिताया. दिया मिर्जा ने इस शानदार गैदरिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
तस्वीरों में सभी स्टार्स कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुम्हें जीतते हुए देखना चाहती हूं.' उन्होंने इस मुलाकात में विद्या बालन, तन्वी आज़मी और शहाना गोस्वामी की कमी महसूस की.
गर्ल गैंग की इस मुलाकात के वीडियो को दिव्या दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही इसके लिए दिया मिर्जा और शबाना आजमी को शुक्रिया भी कहा. सभी स्टार्स को एक फ्रेम में देख कर फैंस काफी खुश हैं और इन तस्वीरों-वीडियो पर खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं.
कुछ वक्त पहले, शबाना आज़मी ने अनिल कपूर, दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, ऋचा चड्ढा, दिव्या दत्ता और संध्या मृदुल के साथ मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
ये भी देखें : Karan Johar इस वजह से बेटे यश को कर देंगे 'वसीयत से बेदखल, बेटी रूही को दे देंगे 'सब कुछ'