दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का 78 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. फिर 70 के दशक में बतौर एक्ट्रेस अपनी पहचान बनाई. वह 'वह फूल खिले है गुलशन-गुलशन' टॉक शो को 21 सालों से होस्ट कर रही थी. अब उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत कई बॉलीवुड की हस्तियों ने दुख जताया है.
श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि प्रभावशाली एक्टर, एंकर, टीवी होस्ट , ऑल राउंडर का निधन हो गया है. वे सभी एक-एक कर हमें छोड़कर जा रहे हैं और यह समझ से परे है..आप केवल आंखों और दिमाग से उनकी मौजूदगी को याद कर सकते हैं.
नावेद जाफरी ने लिखा है, 'उनकी स्माइल लाखों कोई चेहरे पर हंसी ला देती थी. वह सकारात्मक ऊर्जा से भरी एक बहुत अच्छी वक्ता, लेखक और कवि थी. उन्हें हमेशा मिस करूंगा. अलविदा आंटी.' निर्माता अशोक पंडित ने लिखा कि टीवी इंडस्ट्री को हुआ बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा कि निधन की बात सुनकर दुख हुआ. बचपन में मैं उनका शो टीवी पर देखता था. मेरी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि.'
तबस्सुम ने साल 1947 में दिग्गज अदाकारा नरगिस के साथ एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'वो मेरा सुहाग', 'मंझधार', 'बड़ी बहन', 'बैजू बावरा', 'तेरे मेरे सपने', 'चमेली की शादी', 'स्वर्ग' जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
ये भी देखें : Happy Birthday Tusshar Kapoor: एक्टर के बर्थडे पर देखें बेटे लक्ष्य संग उनके कुछ खास पल