शनिवार रात मुंबई में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट होस्ट किया. इस कॉन्सर्ट में कृति सेनन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, तापसी पन्नू, राजकुमार राव-पत्रलेखा और आयुष्मान खुराना समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए.
इवेंट से एक्टर मनीष पॉल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी नजर आए. वही मनीष ने कुछ वीडियोज शेयर किए, इन वीडियोज में कृति और वरुण के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
कृति ब्लैक रंग के लॉन्ग टॉप ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए आंखों पर खूबसूरत मेकअप किया था। सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. कृति इस कॉन्सर्ट में अपनी बहन नुपूर के साथ नजर आए.
'ड्रीम गर्ल' स्टार आयुष्मान खुराना भी दिलजीत दोसांझ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां अपने परिवार संग पहुंचे. आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी और उनके भाई भी दिखे. ब्लैक ऑउटफिट में आयुष्मान काफी जंच रहे थे. नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ दिलजीत के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
वर्कफ्रंट पर दिलजीत की फिल्म ‘चमकीला’ हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में वो मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है, जो 12 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हुई है.
ये भी देखें: Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक सवार हमलावरों ने 2-3 राउंड चलाई गोलियां