मशहूर आर्ट फिल्म डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) की मौत पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है. हाल में ही डायरेक्टर अपने स्टूडियो में मृत पाए गए थे. उनके निधन पर परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख, कंगना रनौत, संजय दत्त से लेकर मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. डायरेक्टर को लगान, जोधा अकबर और फैशन जैसी कई शानदार फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
डायरेक्टर की मौत पर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'कितनी भयानक खबर!!! स्तब्ध से परे...दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता...ओम शांति.'
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने करीबी दोस्त की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अपने सबसे प्यारे दोस्त नितिन देसाई की मौत के बारे में जानकर मैं हतोत्साहित और नियंत्रण से परे दुखी हूं. एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, एक दूरदर्शी जिन्होंने एनडी स्टूडियो बनाया... नितिन न केवल पल्लवी और मुझे पसंद करते थे, उन्होंने हमेशा उन फिल्मों में भी मेरा मार्गदर्शन किया जो हमने साथ में नहीं कीं. क्यों नितिन, क्यों? शांति.'
रितेश देशमुख ने नितिन को दूरदर्शी बताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'यह जानकर गहरा सदमा लगा कि एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, अब नहीं रहे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं उन्हें सलों से जानता था... मृदुभाषी, विनम्र, महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी...आप याद आओगे मेरे दोस्त. ओम शांति.'
संजय दत्त ने लिखा, 'नितिन देसाई के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक शानदार कला निर्देशक और एक अच्छे दोस्त, भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मारकीय रहा है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'
परिणीति चोपड़ा ने भी नितिन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनके अभूतपूर्व कार्य, बुद्धिमत्ता और कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. आपकी आत्मा को शांति मिले सर.'
नील नितिन मुकेश ने भी इस महान हस्ती को याद करते हुए लिखा कि, 'दिल तोड़ने वाली खबर स्वीकार नहीं कर सकता. हमारे प्यारे नितिन देसाई अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए हैं. वह बस एक प्रतिभाशाली व्यक्ति था. शालीनता और शैली वाला एक दूरदर्शी कलाकार जो न केवल अपनी कला को बल्कि लोगों को भी समझता था. वह एक पॉजिटिव इंसान थे जिन्होंने सभी में केवल प्यार दिया. मेरे भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. ओम शांति.'
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने नितिन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उन फिल्मों का नाम भी लिया जिनमें उन्होंने साथ काम किया था. उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन के बारे में विनाशकारी खबर सुनी. यह विश्वास करना मुश्किल है. उनके साथ चार फिल्मों 'ट्रैफिकसिग्नल', 'फैशन', 'जेल' और 'इंदुसरकार' में काम करने का सौभाग्य मिला. भारतीय सिनेमा ने एक सच्चा रत्न खो दिया है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. हम आपको याद करेंगे दादा. ओम शांति.'
बता दें कि नितिन देसाई को 'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता था. अपने 30 साल के करियर में उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी और आशुतोष गोवारिकर जैसे निर्देशकों के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति', 'कामज़ोर कैदी कौन', 'दस का दम' और 'सच का सामना' के लिए सेट भी बनाए.
ये भी देखिए: Yashraj Mukhate: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में छाए यशराज मुखाते