दिवाली पार्टी के बाद अब हैलोवीन पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की है. इस पार्टी में कई स्टारकिड्स को स्पॉट किया गया. ये पार्टी किसी और ने नहीं बल्कि सोशलाइट और जान्हवी कपूर के अच्छे दोस्त ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) ने 29 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित की है. बैश में जिन लोगों को स्पॉट किया गया उनमें आर्यन खान (Aryan Khan), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), अनन्या पांडे ( Ananya Panday) समेत कई सेलेब्स शामिल थे.
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ने हैलोवीन बैश में डेविल-मे-केयर लुक में पहुंचते ही शानदार एंट्री की. उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया.
जबकि अनन्या पांडे 'कभी खुशी कभी गम' से करीना कपूर के पू के गेटअप में नजर आईं, वह एक छोटे गुलाबी रंग के टॉप और न्यूड रंग की मिनी स्कर्ट में दिखीं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा को जैस्मीन के रूप में देखा गया, जबकि शनाया कपूर एक प्रिंसेस लुक में दिखीं, एक शॉर्ट व्हाइट फ्रॉक में मैचिंग ग्लव्स और जूतों के साथ उनका लुक काफी क्लासी लगा. उनके लुक ने फ्रॉग प्रिंसेस की याद दिला दी थी.
जान्हवी कपूर ऑफ-शोल्डर ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं और उनका लुक हमें 'द एडम्स फैमिली' के मोर्टिसिया एडम्स की याद दिला रहा है. इस पार्टी में सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी और अहान शेट्टी भी पहुंचे थे.
ये भी देखें: 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan'में हुआ भारतीय बॉक्सर Vijender Singh का स्वागत, Salman Khan ने शेयर की तस्वीर