Manish Malhotra Host Diwali Party: दीवाली के दिन करीब आते ही फिल्म जगत के सितारों का जश्न शुरु हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर पार्टी का आयोजन किया, जहां कई सेलेब्स ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा.
पार्टी में मनीष ने ब्लैक कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट और स्टाइलिश जैकेट कैरी किया. पार्टी के दौरान उन्होंने मीडिया वालों को जमकर पोज भी दिए
इस पार्तटी में विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ नजर आई तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने त्रिपल शेड वाली साड़ी में दिखीं, सिद्धार्थ-कियारा (Kiara -Sidharth) , सोनम (Sonam Kapoor) , सलमान खान (Salman Khan) , वरुण धवन (Varun Dhwana), दिशा (Disha Patani) , नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) , नोरा फतेही (Nora Fatehi) , शाहिद-मीरा (Shahid-Meera) , कृति (Kriti) , सुहाना (Suhana Khan) और जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या (Aishwarya) और अनन्या ने अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया.
रवीना टंडन , उर्मिला , चंकी पांडे , नीता अंबानी समेत कई सितारों ने पैपराजी को पोज दिए.
ये भी देखें: 'The Sky Is Pink' फिल्म की डायरेक्टर Shonali Bose आईं कोविड की चपेट में, पोस्ट किया शेयर