डायरेक्ट किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies ) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म के रिलीज से पहले, 27 फरवरी को मुंबई में एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें सनी देओल, काजोल और करण जैसी कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया था. इस दौरान करण जौहर, किरण राव को देखकर काफी खुश हुए और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.
स्क्रीनिंग में आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके पति नुपुर शिखारे, कोंकणा सेनशर्मा, कबीर खान, मिनी माथुर, अली फज़ल और सयानी गुप्ता भी शामिल हुईं.
लापता लेडीज की कहानी की बात करें तो ये दो दुल्हन की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि दूल्हा गांव में एक लड़की से शादी करके अपने घर आता है. लेकिन जब घूंघट उठाते हैं तो कोई और लड़की उनके साथ आ जाती है. फिल्म में दुल्हन बदलने की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म की स्टार कास्टा की बात करें तो इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल लीड रोल में नजर आए हैं और रवि किशन, छाया कदम समेत कई कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Sitaare Zameen Par: Aamir Khan ने फिर से कस ली कमर, 'सितारे जमीन पर' फिल्म से करेंगे फैंस को खुश