बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार(Akshay Kumar) का आज जन्मदिन है. इस बार वे अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर को फैंस और सेलेब्स खूब शुभकामनाएं भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई बर्थजे विश आने के बाद एक्टर ने सभी को अपनी एक फोटो शेयर करते हुए थैंक्स भी बोला है.
ट्वविंकल खन्ना ने अक्षय को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि, 'बर्थडे बॉय जो हर गेम में जीतता है! हां, उसने मुझे बैकगैमौन में भी हराया, फिर उसने एक ऑक्सफोर्ड चैप और चार खिलाड़ियों की एक टैग टीम का सफाया कर दिया, सभी उसके खिलाफ, एक खेल में, इसके लिए इंतजार करें, स्क्रैबल! सबसे अच्छी बात, एक दोस्त ने उन्हें हलवा केक दिया, जैसा कि उसकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर उसके लिए बनाती थी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे स्क्रैबल मास्टर'.
ट्विटर पर फैंस समेत कई सेलेब्स विश कर रहे हैं. जैसे, टाइगर श्रॉफ ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा 'बड़े के बड़े दिन पर छोटे का छोटा हैप्पी बर्थडे पोस्ट, हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार'. करीना कपूर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अक्षय. तुम हमेशा मेरे फेवरट को-स्टार रहोगे क्योंकि तुम्हारी वजह से मुझे 3 बजे पैक अप करने को मिलता है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं. तुम्हारा दिन बढ़िया हो.' सुनील शेट्टी , सोनू सूद, नील नितिन मुकेश मौनी राय समेत कई सेलेब्स ने विश किया.
ये भी देखें: Yashoda Teaser: सामंथा रुथ प्रभू का नया अवतार जीत लेगा दिल, देखिए यशोदा का दमदार टीजर