विक्की कौशल (Vicky Kaushal)अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया हैं.
पोस्टर में विक्की का लुक बेहतरीन दिख रहा हैं. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, , ''गोविंदा नाम मेरा, नाचना काम मेरा. आ रहा हूं जल्दी, अपनी कहानी लेकर, स्ट्रीमिंग 16 दिसंबर से, केवल Disney+ Hotstar पर''.
बता दें इस फिल्म में कियारा अडवाणी और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी. विक्की कौशल ने इस फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया हैं पोस्टर में विक्की के साथ कियारा अडवाणी औऱ भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'मर्डर, मिस्ट्री, मैडनेस और मसाला, सभी आपके होम स्क्रीन पर आ रहे हैं.'
वहीं भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें दोनों एक्ट्रेस के लुक शानदार दिख रहे हैं.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana ने 'Chandigarh Kare Aashiqui' के फ्लॉप होने पर कहा, 'दुर्भाग्य से भारत होमोफोबिक है'