Amitabh और Katrina से लेकर Ram Charan तक कई स्टार्स अयोध्या के लिए हुए रवाना, Anupam पहुंचे हनुमान गढ़ी

Updated : Jan 22, 2024 10:09
|
Editorji News Desk

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरे देश में दिख रही है.लगभग देश के हर शहर को सजाया गया है.

वहीं इस बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए कई सितारे राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं,जैसे चिंरजीवी और राम चरण हैदराबाद से रवाना हुए.

वहीं अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ, ,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुर्राना, कैटरीना और विक्की कौशल, आलिया -रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित अपने पति समेत कई सितारे मुंबई से आयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. वही आयोध्या पहुंचे एक्टर अनुपम खेर सुबह ही शहर के हनुमान गढ़ी पहुंचे, जहां हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. 

बता दें कि बॉलीवुड की कई हस्तियां रविवार को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, धनुष और विवेक ओबेरॉय समेत कई सितारों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.

मधुर भंडारकर भी कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं अयोध्या का दौरा कर रहा हूं. हम रामलला के दर्शन करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम कई वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.'

प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर परिसर समेत पूरे अयोध्या धाम को फूलों से सजाया गया है. जन्मभूमि स्थान में अलग-अलग तरह के देशी विदेशी फूलों से सजावट की गई है, जबकि जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सुंदर फूलों की सजावट है.

कई धर्माचार्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर राम कथा का आयोजन हो रहा है तो विभिन्न देशों की रामलीलाओं का मंचन भी किया जा रहा है. लता चौक पर लगी वीणा को भी लाइटिंग और फूलों के अद्भुत संगम से रौशन किया गया है.

दस लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की तैयारी राम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लेजर शो धार्मिक अलख जगा रही है. अयोध्या धाम का हर स्थान रौशन है. यही नहीं, अयोध्या आने वाले विभिन्न हाईवे भी फूलों और लाइट से सजाए गए हैं.

कुल मिलाकर अयोध्या में स्वर्ग जैसा अहसास हो रहा है. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद अयोध्या में दस लाख दीयों से दीपोत्सव की भी तैयारी की गई है. वहीं पूरे देश और दुनिया में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा. पीएम मोदी और सीएम योगी ने सूर्यास्त के बाद देशवासियों से 5 दीप प्रज्ज्वलित करने का आग्रह किया है.

ये भी देखें: फ्लाइट में हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, Madhur Bhandarkar भी भक्ति में डूबे आए नजर

Ram Mandir

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब