हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गजों ने मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया. इस बार पंडाल में माता रानी के दर्शन करने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) , हेमा मालिनी (hema Malini) , ईशा देओल (Esha Deol) , तनिषा मुखर्जी (Tanisha Mukerjee) , शरबानी मुखर्जी, काजोल , इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) , कियारा आडवानी (Kiara Advani) , सुमोना चक्रवर्ती औऱ राखी सावंत (Rakhi Sawant) समेत कई स्टार्स नजर आए.
इन सितारों ने माता के दरर्शन कर आशीर्वाद लिया फिर एक-दूसरे से मिलने में मशगूल हो गए. इस आयोजन में आई सभी एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आए.
जहां कियारा सलवार सूट में दिखीं, तो हेमा मालिनी, ईशा देओल, रानी मुखर्जी, काजोल सुमोना और राखी सावंत साड़ी में नजर आईं. काजोल की बहन तनिषा येलो कलर के लहंगे में नजर आईं.
इस बीच सोशल मीडिया पर काजोल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है,जिसमें एक्ट्रेस दुर्गा पूजा पंडाल की स्टेज से नीचे गिरते दिख रही हैं.
ये भी देखें: दुर्गा पूजा में स्टेज से उतरते समय Kajol का बिगड़ा बैलेंस, हुईं दुर्घटना का शिकार