बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में आलिया-रणबीर (Alia Ranbir) समेत कई सितारे पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर ने अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी, जिसमें एक्टर कुणाल खेमू, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म मेकर करण जौहर, आलिया-रणबीर और मलाइका अरोड़ा समेत कई बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए.
वहीं एक्ट्रेस करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई स्टार्स को थैक्यू भी बोला. जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना की फोटो लगाकर उनको विश किया था.
करीना अपने जन्मदिन के दिन अपने पिता व एक्टर रणधीर कपूर के पास भी गई. इस दौरान वहां एक्टर सैफ अली खान और करिश्मा कपूर भी मौजूद रहीं.
करीना को हाल ही में आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. अब उनके पास सुजॉय घोष की अगली फिल्म है. वह हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Raju Srivastava ने छोटे पर्दे पर छोड़ी अपनी छाप, फैंस करते हैं आज भी 'गजोधर भैया' को याद