अवार्ड्स शो में अक्सर सितारों का जलवा रहता है. हाल में ही हुए पिंकविला स्टाइल अवार्ड्स में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), विद्या बालन (Vidya Balan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) शिरकत की. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार शाम को मुंबई में हुए इस शो में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा, नोरा फतेही, वाणी कपूर, सनी लियोन और सानिया मिर्जा भी नजर आए.
वायरल वीडियो में रानी मुखर्जी ब्लैक और गोल्डन कलर के आउटफिट में पैपराजी को पोज देती दिखी, इस दौरान ब्लैक ड्रेस में आई भूमि पेडनेकर रानी की ओर दौड़ती हुई आई, जिसके बाद दोनो ने एक-दूसरे को गले लगाया.
GD Naidu की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे R Madhavan, मेकर्स ने किया पोस्टर रिलीज
इवेंट में जान्हवी कपूर को भी देखा गया. एक्ट्रेस लाइम ग्रीन हाई-स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. रेड कलर के ड्रेस में आई कियारा आडवाणी मुस्कुराते हुए बेहद खास अंदाज में पैपराजी को पोज देते दिखी, वहीं कार्तिक आर्यन सफेद शर्ट, ग्रे ब्लेज़र और पैंट हैंडसम लग रहे थे.
गोविंदा ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक जैकेट और पैंट में आईकॉनिक लुक दे रहे थे. उनके साथ रेड कलर के ड्रेस में उनकी वाइफ सुनिता काफी जच रही थी. अनन्या पांडे ने बेबी पिंक आउटफिट पहना था जबकि सनी लियोन सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही थीं. नोरा फतेही ने हाई नेक व्हाइट ड्रेस पहने पैपराजी को मुस्कुराकर पोज दे रही थी. इवेंट में आईं विद्या बालन सिल्वर और ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में अपनी खूबसूरती बिखेरती दिखी.
ये भी देखिए: Salman Khan से असहमत हैं Amrish Puri के पोते Vardhan Puri, ओटीटी सेंसरशिप पर बोले: क्रिएटिविटी मर जाएगी