फिल्म निर्माता और रियल एस्टेट डायरेक्टर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने गुरुवार रात मुंबई में अपना 60वां जन्मदिन मनाया, जहां बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
इस पार्टी की शोभा बढ़ाने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) , काजोल (Kajol) , सलमान खान (Salman Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) समेत कई सितारे शामिल थे. वहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने पिता राकेश रोशन के साथ पार्टी में पहुंचे. इनके अलावा कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी जलवा बिखेरने पहुंचे.
बता दें कि प्रोड्यूसर आनंद पंडित बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने प्यार का पंचनामा, सत्यमेव जयते और टोटल धमाल जैसी फिल्में बनाई हैं.
आपको बता दें दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी बीती रात रिलीज की गई है.फिल्म की स्क्रीनिंग भी बीती रात ही रखी गई थी.
शाहरुख अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग छोड़कर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए हैं. आनंद पंडित बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने प्यार का पंचनामा, सत्यमेव जयते और टोटल धमाल जैसी फिल्में बनाई हैं.
ये भी देखें: Mona Singh का कास्टिंग काउच का पर छलका दर्द, कहा- 'मुझे होटल के कमरे में बुलाया और...'