Vishal accuses CBFC of corruption: साउथ एक्टर विशाल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हालिया फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन को पास करवाने के 6.5 लाख रुपये घूस देनी पड़ी थी. फिल्म 'मार्क एंटनी' 15 सितंबर को ही रिलीज हुई है. ये तमिल भाषा की साइंस फिक्शन फिल्म है.
उनका आरोप है कि इसी फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर से पास करवाने के लिए उन्हें अफसरों को 6.5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी. विशाल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर ये सारे आरोप लगाए हैं. विशाल ने कहा कि उनके पास इसके आलवा कोई और ऑप्शन नहीं था क्योंकि इस फिल्म पर काफी कुछ दांव पर लगा है.
'सिल्वर स्क्रीन पर करप्शन दिखाया जाना ठीक है पर असल जिंदगी में इसे पचाया नहीं जा सकता. खासतौर पर गर्वमेंट ऑफिस में, और इससे भी बुरा हो रहा है CBFC मुंबई ऑफिस में. मुझे अपनी फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन के लिए दो ट्रांजेक्शन में 6.5 लाख रुपए देने पड़े. इसमें से 3 लाख रुपए मैंने फिल्म की स्क्रीनिंग और साढ़े 3 लाख रुपए सर्टिफिकेट के लिए दिए.'
वीडियो में विशाल ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देश के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने उन अकाउंट्स की डिटेल भी अपलोड की हैं जिसमें उन्होंने अलग-अलग 3 और साढ़े 3 लाख रुपए जमा किए हैं.
ये भी देखें : Salaar Release Date: Prabhas की फिल्म क्रिसमस पर होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की 'डंकी' से भिड़ेगी