आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड हो गई है. 3 जनवरी को हुई इस कोर्ट मैरिज में दूल्हा-दुल्हन के बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे. शादी के रजिस्ट्रेशन से पहले दूल्हा-दुल्हन की संगीत सेरेमनी भी हुई.
वहीं इस बीच नूपुर शिखरे अनोखे अंदाज में अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थें. नूपुर जिस तरह से अपनी बरात लेकर पहुंचे हैं यह वकाई देखने लायक था. बता दें, सुपरस्टार आमिर खान के दामाद फिटनेस कोच होने के साथ-साथ एक एथलीट भी हैं. ऐसे में उनके दामाद नूपुर टी-शर्ट और शॉर्ट्स में अपनी बारात लेकर दौड़ते हुए मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल पहुंच थे.
वेडिंग वेन्यू पहुंचते ही नूपुर और उनके बाराती दोस्त ढोल की ताल पर थिरकते दिखाई दिए. सिर्फ इतना ही नहीं दूल्हे मियां भी गले में ढोल डाले ढोल बजाते नजर आए. इस खास मौके पर नूपुर पर उनकी फैमिली की एक्ससाइटमेंट जमकर नजर आई.
बता दें, काफी लंबे समय से नूपुर और आयरा एक दूसरे को डेट कर रहे थें. अब 8 जनवरी को दोनों उदयपुर में रॉयल वेडिंग करेंगे। वहीं 13 जनवरी को आमिर ग्रैंड रिसेप्शन देंगे जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल होंगी.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने अपने पूरे परिवार संग भूटान के राजा और रानी से की मुलाकात, तस्वीरें हो रही है वायरल