Neena Gupta : डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. मसाबा ने शुक्रवार सुबह पति के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी. उनकी शादी में पिता विव रिचर्ड्स ने भी शिरकत की.
इस बीच नीना गुप्ता ने बेटी की शादी से एक हैप्पी फैमिली फोटो भी शेयर की और बड़े प्यारे अंदाज में सबको इंट्रोड्यूस कराया.
नीना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नीना गुप्ता अपने पति विवेक मेहरा के साथ, बेटी मसाबा, उनके पिता और क्रिकेटर विव रिचर्ड्स, और सत्यदीप का परिवार नजर आ रहा है. फोटो शेयर करते हुए नीना ने मजेदार अंदाज में सबका परिचय देते हुए कैप्शन में लिखा- बेटी, नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, में और मेरा पति. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हे खूब बधाई तो दे ही रहे हैं साथ ही उनका कैप्शन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बेटी की शादी पर भावुक हुईं नीना ने एक और पोस्ट में बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस पल को खास बताया. फोटो में नीना और मसाबा एक साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए नीना ने लिखा- 'आज बेटी की शादी हुई। दिल में अजीब सी शांति, खुशी, आभार और प्यार उमड़ा है जो आप दोस्तों के साथ साझा कर रही हूं.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने की Shah Rukh Khan की 'Pathaan' की तारीफ, 'पहले कभी नहीं देखे गए जैसे कुछ विजुअल्स’