मुंबई में आयोजित वोग इंडियाज फोर्सेज (Vogue India's Forces) के फैशन इवेंट में मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta), मीरा राजपूत (Mira Rajput), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) सहित कई हस्तियां पहुंचीं.
इस फैशन मैग्जीन की ग्लोबल एडिटोरियल डायरेक्टर अन्ना विंटोर (Anna Wintour) उन सितारों में शामिल थी, जिन्होंने इवेंट में चार चांद लगा दिए. इस इवेंट में मौजूद मशहूर हस्तियों में मसाबा गुप्ता, मीरा राजपूत, आयुष्मान खुराना, तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी और विजय वर्मा शामिल हैं.
एक्टर आयुष्मान खुराना ऑल-व्हाइट सूट में नजर आए. उन्होंने अपने लुक को अपनी शर्ट से मैच करता हुए रंग का चश्मा पहनाया. मसाबा गुप्ता ने मैचिंग ब्लाउज के साथ चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. मानुषी छिल्लर ने अपने लुक के लिए सब्यसाची की बेल्ट वाली ब्लैक साड़ी चुनी.
ये भी देखें: Kamal Haasan अस्पताल में हैं भर्ती, डॉक्टर्स ने दी कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह