हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया. अब सोनम की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने भांजे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में मासी रिया अपने भांजे को देख कर इमोश्नल नजर आ रही हैं.
हालांकि रिया ने बच्चे का फेस नहीं दिखाया. रिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो और उनकी मां सुनीता मास्क लगाए अपनी फैमिली के नए मेंबर को देखते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में रिया ने लिखा-रिया मासी ठीक नहीं है. मासूमियत बहुत ज्यादा है. यह पल रियल नही है. आई लव यू @sonamkapoor सबसे बहादुर मां और @anandahuja सबसे प्यारे पिता. स्पेशल मेंशन नई नानी @ kapoor.sunita.
कपल ने 20 अगस्त, 2022 को अपने पहले बेबी का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस खबर की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने इस सफर में उनका साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद दिया. कपल ने बताया था कि 'उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है.'
खबर शेयर करने के फौरन बाद, कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दी. अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सनोन और नीतू कपूर समेत कई सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं दीं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 2018 में शादी के बंधन में बंध गए.
ये भी देखें : Koffee With Karan: कियारा ने कबूला- दोस्त से ज्यादा हैं Sidharth, शाहिद ने दिया दोनों की शादी का हिंट?