फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) एक बार फिर से फैंस के सामने एक धमाकेदार प्रोजक्ट की घोषणा कर दी हैं. सबसे मजेदार बात ये रहेगी कि इस बड़े बजट की फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में इस जानकारी को शेयर किया है. जिसमें बताया है कि संजय दत्त और टाइगर को साथ लेकर फिल्म बनाई जा रही है, हालांकि लीड एक्ट्रेस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी. संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' को हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन में लॉस एंजिल्स और चीन के एक्शन और टेक्निकल क्रू के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.
फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट सहित कई कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा. फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस की जानकारी सामने नहीं आई है. इसका जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा.
'मास्टर ब्लास्टर' (Master Blaster) के टाइटल से बनने वाली इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स के फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार करने लगे हैं.
ये भी देखें: