पॉपुलर मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया स्टार गैरी मेहिगन (Gary Mehigan) भारत में हैं और उन्होंने बुधवार को हुमा कुरेशी (Huma Qureshi) से मुलाकात की. अब एक्ट्रेस और शेफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शेफ गैरी एक्ट्रेस से पूछकर उन्हें किस करते हैं.
दरसअल हुमा पैपराजी को पोज़ दे रही थी इस दौरान वहां शेफ गैरी भी मौजूद थे. जब हुमा ने उन्हें अपने साथ पोज़ देने को बुलाया तो शेफ ने एक्ट्रेस को किस करने की इच्छा जाहिर कर दी और प्यार भरे अंदाज में हुमा के गाल पर किस कर लिया है. अब यूजर्स और फैंस को यह परमिशन वाला वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'शरीफ आदमी है इसलिए इजाजत लेकर किस कर रहा है.' गैरी, जो अपने लोकप्रिय कॉनश कुकिंग मास्टरक्लास के लिए मुंबई में हैं.
हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया था कि उन्हें भारत का मसालेदार खाना बेहद पसंद है. इसी के साथ उन्होंने कोलकाता के फैंस को अपनी कुकिंग मास्टरक्लास के लिए इंवाइट किया था.
ये भी देखें : 10 Year's Of Lootera : पुरानी यादों के साथ Ranveer Singh और Sonakshi Sinha ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें