साल 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' ने सभी को हंसाया था और अब इसके मेकर्स ने फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' का अनाउंसमेंट कर दिया है. इस खबर के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं 'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर को गुदगुदाने के लिए कमर कस ली है.
'मस्ती 4' का निर्देशन मिलाप जावेरी करने वाले हैं. ये फिल्म मारुति इंटरनेशनल फिल्म्स और वेव बैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी. इसको इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, राकेश झुनझुनवाला और एस के अहलूवालिया प्रोड्यूस करने वाले हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर इससे अधिक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इंद्र कुमार ने साल 2004 में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ एक क्राइम कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' का निर्देशन किया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स ने इसके दो सीक्वल, 'ग्रैंड मस्ती' (2013) और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' (2016) भी बनाई, जिसने सिनेमाघरों में ठहाकों की गूंज से सफलता का एहसास दिला दिया. इसकी कहानी लोगों के दिलों में छा गई. खबर ये भी है कि 'मस्ती 4' प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम सामने आना अभी भी बाकी है.
इससे पहले आई इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में तीन विवाहित दोस्तों पर आधारित हैं जिन्हें अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण हास्यास्पद परिणामों का सामना करना पड़ता है. जावेरी ने पहली दो 'मस्ती' फिल्मों के डायलॉग लिखे थे. अब देखना है कि फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' लोगों के उम्मीदों पर कितना खड़ा उतर पाती है. इस खबर के कन्फर्मेंशन के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
ये भी देखिए: Deepika Padukone और Ranveer Singh के घर गूजेंगी किलकारियां, कपल ने प्रेग्नेंसी का किया एलान