सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंचे थे. अब हाल ही में एक्टर ने विश्वास जताया कि भारत इस साल वर्ल्डकप (World Cup 2023) जीतेगा.
रजनीकांत और उनकी पत्नी लता 16 नवंबर को चेन्नई पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर मौजूद मीडिया से बात की और कहा कि उनको पूरा यकीन है कि इंडिया वर्ल्डकप 2023 जीतेगा.
इससे पहले एक्टर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. जहां से एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वहीं रजनीकांत के अलावा 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आए. इनमें विराट के लिए चीयर करती अनुष्का शर्मा, डेविड बेकहम के बगल में बैठी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, सोहा अली खान और कुणाल खेमू और रणबीर कपूर शामिल थे.
ये भी देखें : Salim Khan ने दी थी दिवगंत Rishi Kapoor को धमकी, कहा - तुम्हारी इतनी हिम्मत करियर बर्बाद कर दूंगा!