दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही (Tajdar Amrohi) ने एक्ट्रेस के बायोपिक को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, हाल में ही खबर आ रही थी कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्मों के डायरेक्शन में अपना कदम रखने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म ही होगी जिसे वे डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म में मीना कुमारी का किरदार कृति सेनन (Kriti Sanon) निभाने वाली हैं. इंटरव्यू में ताजदार ने इस पर अपनी आपत्ती भी जताई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मनीष मल्होत्रा और कृति सेनन, मीना कुमारी की बायोपिक बना रहे हैं ये उनके लिए भी एक खबर ही है. कृति अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्हें रेपूटेशन को बरकरार रखने के लिए स्क्रीन पर मीना कुमारी का रोल करने से बचना चाहिए.
बता दें कि मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता है. वो इंडियन सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. मीना कुमारी ने महज चार साल की उम्र में इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. अपने 33 साल के करियर में वो 90 फिल्मों में नजर आई थीं. उनकी शादी डायरेक्टर कमाल अमरोही संग 1952 में हुई थी. हालांकि, 1964 में वो अलग हो गए थे. मीना कुमारी की डेथ 38 साल की उम्र में हो गई थी.
ये भी देखिए: Ve Kamleya Song Release : रणवीर-आलिया के इस गाने में मिलेगा रोमांस और इमोशन का डोज, इसलिए है खास