80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) सालों बाद भारत लौट आई हैं. इन दिनों मीनाक्षी अपने पुराने दोस्तों से मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों की रीयूनियन पार्टी में भी शिरकत की थी. हमेशा से इंडस्ट्री में मीनाक्षी का नाम राजकुमार संतोषी से जुड़ा रहा है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि राजकुमार और आप एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. एक दिन राजकुमार, मीनाक्षी को कुछ लोगों के साथ कोलकाता ले गए जहां वो दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि यह शादी होते-होते रुक गई?. जिसपर जवाब देते हुए मिनाक्षी ने कहा, 'जब यह ख़बर लोगों के बीच आनी शुरू हुई उस वक़्त बहुत दिक्कतें हुई.'
उन्होंने कहा कि 'उस वक्त यश चोपड़ा और अमजद खान ने इस मामले में दखल देते हुए कहा था कि हम सबसे पहले 'दामनी' को ट्रैक पर लाएंगे. जिसके बाद मैंने और राजकुमार जी ने फैसला किया हम अपनी सारी चीजों को पीछे रखकर फिल्म 'दामनी' को बेस्ट बनाएंगे'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उस समय यह सही फैसला था. इसके बाद मैंने कहीं और शादी करके सम्मानपूर्वक अपनी लाइफ बिताई और उन्होंने कहीं और शादी करके'.
हालांकि नवभारत टाइम्स के सीनियर जर्नलिस्ट नम्रता शुक्ला का कहना है कि मीनाक्षी ने खुद उन्हें बताया था कि राजकुमार से उनकी शादी उनकी मां की वजह से नहीं हो पाई क्योंकि उनकी इस शादी में रजामंदी नहीं थी.
ये भी देखें : Debina Bonnerjee के घर न्यू बॉर्न बेबी गर्ल का हुआ स्वागत, शानदार सजवाट से भरा दिखा बेबी रूम
सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने और सनी देओल के साथ हुए किसिंग सीन के बारें में बताया कि फिल्म 'डकैत' के दौरान उनका सनी का एक किसिंग सीन था जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी. बता दें, मीनाक्षी ने साल 1995 में बैंक इनवेस्टमेंट हरीश मसौर से शादी थी.