एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं. हाल में ही रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके नाना फिल्म में रॉकी के किरदार का अवतार हैं. उन्होंने उसकी तस्वीरें भी शेयर कीं और इसका कारण भी बताया है.
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने 93 साल के नाना की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में एक्टर अपने नाना के साथ पोज देते बेहद खुश नजर आ रहे हैं. रणवीर को 'व्हाट झुमका?' टैगलाइन वाली नीली स्वेटशर्ट में देखा गया, तो वहीं उनके नाना 'टीम रॉकी' टैगलाइन वाले ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं.
शेयर किए गए पहले वीडियो में एक्टर अपने नानू के साथ 'व्हाट झुमका?' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं शेयर किए गए दूसरे वीडियो में रणवीर के नानू को ये कहते सुना जा सकता है कि, 'टिक्की चोरो टकीला लाओ!' तस्वीर और वीडियो शेयर कर रणवीर ने कैप्शन में लिखा, 'नाना चरम रॉकी-इज़्म हैं! 93 और रॉकिंग!!!'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी और चूर्णी गांगुली भी हैं. फिल्म रॉकी (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो एक दूसरे से अलग- अलग हैं. फिल्म में रणवीर, रॉकी का किरदार निभा रहे हैं, जो एक पंजाबी परिवार से है, जबकि आलिया का किरदार रानी दिल्ली के एक बंगाली परिवार से आने वाली पत्रकार है.
ये भी देखिए:Nitin Desai को Kangana Ranaut समेत कई हस्तियों ने किया याद, दोस्त के निधन से सदमे में हैं Vivek Agnihotri