Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन अपनी नई ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचती और सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इस बार उर्फी अकेली नहीं, अपनी दोस्त कुल्फी (kulfi) के साथ नजर आई हैं, जिनका ना तो आधार है.. ना पासपोर्ट, लेकिन उर्फी प्लेन से अपने साथ लेकर जा रही हैं और किसी ने कुल्फी को टोका भी नहीं.
हैरानी की बात तो ये भी है कि कुल्फी का शरीर नहीं, उनकी केवल ड्रेस दिख रही और उर्फी के साथ जा भी रही हैं. रुकिए-रुकिए.. अब ज्यादा आपको बातों में घुमाएंगे नही.
दरअसल, बात ये है कि उर्फी ने एक नई ड्रेस ट्राई की है. उर्फी ने महरून फ्रिल के साथ स्किन कलर की ड्रेस पहनी है. अपने ड्रेस से अटैच और एक ड्रेस कैरी की, जो उनके हाथ से जुड़ी हुई है.
अटैच ड्रेस महरून कलर की है, जिसपर फ्रिल स्किन कलर की है. वह ड्रेस उर्फी के हाथ से साथ इस तरह से अटैच है कि देखने में लगता है कि उर्फी के साथ कोई चल रहा है.
वहीं जब पैपराजी ने एयरपोर्ट पर उर्फी से दूसरी अटैच ड्रेस के बारे में पूछा तो उर्फी ने कहा कि ये मेरी दोस्त कुल्फी है. उर्फी ने दूसरी ड्रेस को कुल्फी नाम दिया. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उर्फी की दोस्त आ गई है.
वहीं उर्फी ने मस्ती भरे अंदार में एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर खडे़ पुलिस के जवान से कहा कि कुल्फी का आधार नहीं है. टिकट भी नहीं है.लेकर जा रहे हैं अंदर. ये सुनते ही जवान मजाक समझ जाता है और हंसने लगता है. वहां खड़े सभी लोग भी हंसने लगते हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 8: करण के चैट शो में दिखेंगी Kriti Sanon, इंस्टाग्राम पर दिया हिंट