Meghna Gulzar opens up on Deepika Padukone's JNU visit: डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' CAA-NRC विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपिका पादुकोण के JNU दौरे के बाद विवादों में घिर गई थी. अब, फिल्म मेकर ने विवाद के बारे में बात की और स्वीकार किया है कि 'छपाक' (Chhapaak') की रिलीज से 3 दिन पहले दीपिका की JNU यात्रा ने फिल्म पर असर डाला.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मेघना ने कहा कि बातचीत एसिड हिंसा से कहीं और शिफ्ट हो गई, जिसका असर फिल्म पर पड़ा.
बातचीत के दौरान जब मेघना से पूछा गया कि फिल्म की रिलीज से ठीक तीन दिन पहले दीपिका की जेएनयू यात्रा के विवाद से प्रभावित था. मेघना ने कहा, 'मुझे यकीन है कि उत्तर बिल्कुल स्पष्ट है. हां, इसने फिल्म पर असर डाला. क्योंकि जिस विषय को मैं आगे बढ़ाना चाहती थी वो बातचीत तेजाब हिंसा से हटकर कहीं और ले गई. इसलिए, यह निश्चित रूप से फिल्म पर प्रभाव पड़ा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता.'
दीपिका पादुकोण ने साल 2020 में मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई. फिल्म को मजबूत समर्थन मिलने के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख अहम किरदारों में है. सैम मानिकशॉ की इस बायोपिक में विक्की कौशल लीड रोल में हैं.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने की अपने डीपफेक वीडियो पर खुलकर बात, कहा- 'ये नॉर्मल नहीं है'