डायरेक्टर मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) से जल्द ही धमाका करने वाली हैं. फिल्म में विक्की कौशल भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की भुमिका में नजर आने वाले हैं. ये दुसरी बार है कि जब मेघना और विक्की एक साथ काम करेंगे. विक्की ने पहली बार मेघना संग 'राजी' (Raazi) में काम किया था. 'सैम बहादुर' की डायरेक्टर मेघना ने फिल्म को लेकर हाल में मीडिया से बात की है. डायरेक्टर ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि कैसे 'सैम बहादुर' दोनों की पहली फिल्म 'राजी' से अलग है?
इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान मेघना ने कहा कि राज़ी में आलिया भट्ट एक गुप्त भारतीय जासूस सहमत का किरदार निभाती हैं, जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है, लेकिन 'सैम बहादुर' किसी को खलनायक बनाने की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने दुश्मन का अपमान किए बिना अपने देश की रक्षा की. उन्होंने 93,000 बंदियों के साथ मानवता और सम्मान के साथ व्यवहार किया, जिसका एक सैनिक हकदार होता है.
आपको बता दें कि 'सैम बहादुर' में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है. उन्हें फील्ड मार्शल का पद हासिल करने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी होने का गौरव प्राप्त है. मेघना गुलज़ार इस बायोपिक फिल्म में दो प्रसिद्ध कलाकार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख हैं. 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
'सैम बहादुर' के बाद विक्की कौशल आगामी कॉमेडी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी के साथ दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा वह वर्तमान में 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Kantara : कन्नड़ फिल्मों की अनदेखी पर फूटा ऋषभ शेट्टी का गुस्सा,'कन्नड़ फिल्मों को नहीं मिलती OTT पर जगह'