Naatu Naatu song: 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने ऑस्कर जीत लिया है और इसका जादू न सिर्फ भारतीयों पर बल्कि विदेशियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने पर झूमते दिखाई दिए साउथ कोरिया एंबेसी के मेंबर्स... महिलाएं... पुरुष सबने इस गाने के ताल से ताल मिलने की कोशिश की...
फिल्म ‘RRR’ के तेलुगु गीत 'नाटू नाटू' ने 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. 'नाटू नाटू' का मतलब होता है ‘नाचना’.
तेलुगु गीत 'नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. वहीं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' पहली भारतीय फिल्म है जिसे 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है.
ये भी देखें- Oscars 2023: 'RRR' ने मारी बाजी, 'नाटू- नाटू' के लिए मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड