क्रिसमस अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करने का वक्त है. ऐसे में कपूर खानदान इस साल भी क्रिसमस लंच की परंपरा को बनाए हुए है.
करीना कपूर खान, जो हाल ही में कोविड -19 से से रिकवर हुई हैं, सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह अली खान के साथ अपने चाचा कुणाल कपूर के घर पहुंचीं. करीना को काले रंग की टी-शर्ट में लेदर ब्राउन पैंट और हील्स के साथ जेह को पकड़े हुए देखा गया. दूसरी ओर, सैफ को कैजुअल लुक में देखा गया. वही तैमूर को कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया.
ये भी देखें- टीवी अभिनेता Arjun Bijalni हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर फैन्स को दी जानकारी
तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में पहुंचीं. सफेद आउटफिट में तारा बहुत ही कमाल
लग रही थी. अरमान जैन भी अपनी पत्नी अनीसा के साथ कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में शामिल हुए. करिश्मा कपूर भी मां बबीता और उनकी बेटी के साथ क्रिसमस लंच में पहुंचीं.