एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है और अब फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. पहले सिनामाघरों में लोगों की कुछ खास भीड़ देखने को नहीं मिली. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने फिल्म की कमाई के ताजे आंकड़े शेयर किए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 'मैरी क्रिसमस' ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वकेंड में अच्छी कमाई कर उनका जेब भर सकती है.
'मैरी क्रिसमस' को हिंदी और तमिल में शूट किया गया है. हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं. तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं.
हाल ही में निर्देशक एटली ने विजय सेतुपति और कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ की है. एटली ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैरी क्रिसमस'! मैं इसे लिखने का इंतजार कर रहा था. हाल के दिनों की मेरी पसंदीदा कहानी एक अद्भुत थ्रिलर के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी है.'
फिल्म के मेकर्स ने बुधवार रात मुंबई में अपनी फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया था. सितारों से सजे प्रीमियर में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विक्की कौशल भी अपनी पत्नी कैटरीना को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे. कपल एक-दूसरे का हाथ थामकर चला और इवेंट में मौजूद पपराज़ी के सामने पोज़ दिया.
'मैरी क्रिसमस' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है. एक क्रिसमस की रात मारिया और अल्बर्ट की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं. मगर तभी एक मर्डर मिस्ट्री उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है. फिल्म में कटरीना और विजय ने अपनी परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाया है.
ये भी देखिए: 'Kalki 2898 AD': Prabhas और Deepika Padukone का नया रिलीज डेट आया सामने, इस दिन होगा डार्लिंग का धमाका