Merry Christmas BO collection day 1: दर्शकों का दिखा मिला जुला असर, फिल्म ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई

Updated : Jan 13, 2024 14:55
|
Editorji News Desk

एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है और अब फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. पहले सिनामाघरों में लोगों की कुछ खास भीड़ देखने को नहीं मिली. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने फिल्म की कमाई के ताजे आंकड़े शेयर किए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 'मैरी क्रिसमस' ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वकेंड में अच्छी कमाई कर उनका जेब भर सकती है. 

'मैरी क्रिसमस' को हिंदी और तमिल में शूट किया गया है. हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं. तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं. 

हाल ही में निर्देशक एटली ने विजय सेतुपति और कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ की है. एटली ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैरी क्रिसमस'! मैं इसे लिखने का इंतजार कर रहा था. हाल के दिनों की मेरी पसंदीदा कहानी एक अद्भुत थ्रिलर के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी है.'

फिल्म के मेकर्स ने बुधवार रात मुंबई में अपनी फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया था. सितारों से सजे प्रीमियर में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विक्की कौशल भी अपनी पत्नी कैटरीना को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे. कपल एक-दूसरे का हाथ थामकर चला और इवेंट में मौजूद पपराज़ी के सामने पोज़ दिया.

'मैरी क्रिसमस' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है. एक क्रिसमस की रात मारिया और अल्बर्ट की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं. मगर तभी एक मर्डर मिस्ट्री उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है. फिल्म में कटरीना और विजय ने अपनी परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाया है.

ये भी देखिए: 'Kalki 2898 AD': Prabhas और Deepika Padukone का नया रिलीज डेट आया सामने, इस दिन होगा डार्लिंग का धमाका

Merry Christmas

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब