एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अब दर्शकों के लिए फिल्म को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है. सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है.
दरअसल, फिल्म कंपेनियन के मुताबिक 'मैरी क्रिसमस' बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. एक दर्शक वर्ग है, जो फिल्मों के घर में बैठे ही ओटीटी पर देखना पसंद करता है. वो अभी से ही फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
कैटरीना और विजय की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. इन चार दिनों में फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर फिल्म के बिजनेस में उछाल देखने को मिलता है या नहीं.
आपको बता दें कि 'मैरी क्रिसमस' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. यह मर्डर क्रिसमस की रात को होती है. इस दिन मारिया और अल्बर्ट मिलते हैं और एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, 'मैरी क्रिसमस 'में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में संजय कपूर, राधिका आप्टे, टीनू आनंद और विनय पाठकर ने भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी क्लासिक फिल्मों के निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है.
ये भी देखिए: 'The Sabarmati Report': गोधरा कांड पर फिल्म बनने को तैयार, Vikrant Massey की फिल्म इस दिन होगी रिलीज