Merry Christmas Poster : टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स जल्द प्रेजेंट करेंगे फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas ) जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) साउथ स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) संग स्क्रीन शेयर करेंगी.
फिल्म का नया पोस्टर कैटरीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. पोस्टर बिल्कुल पुरानी 90 के दशक के फिल्मों के जैसे है. जिसमें एक्ट्रेस के साथ साउथ एक्टर विजय भी नजर आ रहे हैं.
कैटरीना ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमने क्रिसमस की खुशी के लिए इंतजार कम करने का फैसला किया! 'मेरी क्रिसमस'15 दिसंबर 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है जो जो 'जॉनी गद्दार', 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' के लिए जाने जाते हैं. 'मेरी क्रिसमस' को अलग-अलग सहायक कलाकारों के साथ दो भाषाओं में फिल्माया गया है.
इस फिल्म के हिंदी वर्जन में सह-कलाकार में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में एक बाल कलाकार परी का भी इंट्रो दिया गया है. इसके अलावा अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे रोमांचक कैमियो में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Ileana D'Cruz: एक्ट्रेस इलियाना ने दिखाया अपने ब्वायफ्रेंड का चेहरा, डेट की फोटो की शेयर