Merry Christmas Public Review: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' आज यानी 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
कई दर्शक फिल्म को मास्टपीस बता रहे हैं. तो वहीं दर्शकों को कैटरीना और विजयसेतुपति की एक्टिंग और केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. श्रीराम राघवन की मूवी 'अंधाधुन' की तरह इस फिल्म में भी जबसदस्त स्सपेंस थ्रिलर देखने को मिल रहा है.
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ के अलावा फिल्म में संजय कपूर, टीनू राज आनंद, विनय पाठक भी नजर आ रहे हैं. 'अंधाधुन' के बाद अब दर्शकों ने श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'मैरी क्रिसमस' को भी सफल मूवी बता दिया है.
ये भी देखें : Merry Christmas: पत्नी Katrina Kaif के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे Vicky Kaushal, फिल्म का किया रिव्यू